Blogger par website kaise banaye | how to make website -2023

Blogger website kaise banaye 

हेलो दोस्तों कैसे हो आई हो सभी लोग बढ़िया होंगे तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह जानेंगे कि हम ब्लॉगर पर अपना वेबसाइट किस प्रकार से बना सकते हैं अगर आप भी ब्लॉगर पर अपना वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया है कि आप एक नई वेबसाइट किस प्रकार से क्रिएट कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में तो अगर आपको भी यह सब जानकारी चाहिए होती है तो आज के इस आर्टिकल को आप को पढ़ना होगा तभी आप या जान पाओगे कि आप ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट किस प्रकार से बना सकते हैं


जैसा कि आप लोग सुनते भी होंगे कि बहुत से लोग आज के समय में वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर उससे पैसे कमा रहे हैं तो उनको देखकर आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि हम अपनी वेबसाइट पर ब्लॉक को अपलोड करें या पोस्ट को डाल कर उसे पैसे कमाए बाद में आपको या दिक्कत आती होगी कि हम वेबसाइट बनाए कैसे इसीलिए हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर के आए हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप एक नई वेबसाइट किस प्रकार से बना सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में






नई वेबसाइट बनाने के लिए आप हमारे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से follow करके बहुत ही आसानी से एक वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं और उस पर पोस्ट लिख करके आप उससे पैसे कमा सकते हैं चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं इसके बारे में कि कौन-कौन से स्टेप्स को फॉलो करना है जिसकी सहायता से हम एक नई और फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं



Blogger kya hai

तो सबसे पहले हम बात या कर लेते हैं कि ब्लॉगर है क्या तो हम आपक बता दें कि ब्लॉगर गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो हमें फ्री में सर्विस प्रोवाइड करता है हम लोग ब्लॉगर वेबसाइट पर जाकर के वहां से अपनी ईमेल आईडी के जरिए एक नया ब्लॉग बना सकते हैं और हम उसे अपने वेबसाइट को क्रिएट कर सकते हैं तो सीधी और सिंपल बातें भाषा में बात करें तो ब्लॉगर एक ऐसी साइट है जहां पर हम अपना वेबसाइट तैयार कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में और दोस्तों आज की समय में इस फ्री ब्लॉगर का यूज करके बहुत से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं तो आप भी यहां पर अपनी वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं




Blogger par website kaise banaye 

अगर दोस्तों आप लोग ब्लॉगर पर अपना वेबसाइट क्रिएट करना चाहते हैं तो आज की आर्टिकल को आपको स्टेप बाय स्टेप पढ़ते रहना होगा तभी आप यह जान पाओगे कि आप लोग अपना वेबसाइट किस प्रकार से क्रिएट कर सकते हैं और आप उस पर आर्टिकल डालकर के किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं





तो दोस्तों ब्लॉगर पर आपको अपनी वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल या क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना होता है क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेने के बाद आपको वहां पर सर्च बान में सर्च करना होता है blogger.com उसके बाद आपके सामने blogger.com की ऑफिशियल साइट आ जाती है आपको उस ऑफिशियल साइट को ओपन कर लेना होता है




ओपन करने के बाद आपको वहां पर क्रिएट न्यू ब्लॉक का ऑप्शन दिखाई देता है आपको क्रिएट न्यू ब्लॉक के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है जैसे ही आप वहां पर क्लिक करते हैं तो आपको वहां पर एक ईमेल आईडी को चूज करने का या सिलेक्ट करने का आप्शन जाता है आपको वहां से अपने किसी भी एक ईमेल आईडी को सिलेक्ट कर लेना है आपको जिस मेल आईडी से अपना ब्लॉगर क्रिएट करना है उस id को सिलेक्ट कर ले




ईमेल आईडी को सिलेक्ट कर लेने के बाद में वहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड डालने का ऑप्शन आ जाएगा तो आपने अपने ईमेल आईडी में जो भी पासवर्ड लगाया है वह पासवर्ड आप वहां पर डाल दें पासवर्ड डालने के बाद कुछ process लेता है और आप वहां पर अपने ब्लॉग का नाम डालने का ऑप्शन आ जाता है तो आप वहां पर पहले वाले option में अपने ब्लॉक का नाम डाल देना होता है




उसके बाद आपको next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है जैसी आप next ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं next के ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद में वहां पर सब्डोमेन लगाने का ऑप्शन आ जाएगा तो आपको वहां पर अपने जिस नाम से वेबसाइट क्रिएट करना है उस नाम को आप एक साथ लिख सकते हैं और उसके साथ में आप कोई डिजिट लगा कर के वहां पर अपना सब डोमिन क्रिएट कर सकते हैं




क्रिएट करने के बाद में आप को next par क्लिक कर देना होता है next के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर स्क्रीन नेम डालने का ऑप्शन आ जाता है तो वहां पर आपको अपना नाम डाल देना होता है और submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है उसके बाद कुछ प्रोसेस लेता है और आप blogger website में इंटर हो जाते हैं अब आपको अपनी ब्लॉगर में एक theam को अपलोड करना होता है theam को अपलोड करने के लिए आपको थीम वाले ऑप्शन में जाना होता है वहां पर आपको uplode पर क्लिक करके वहां पर एक थीम अपलोड कर देना होता है




अगर आप को नहीं पता है कि आप लोग थीम को किस प्रकार से अपलोड कर सकते हैं तो आप यूट्यूब पर जाकर की वीडियो को देखकर बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं उसके बाद आप उसके लेआउट में जा करके आप उस थीम के सभी option को एडिट करके वहां से हटा देंगे साथ ही आप सेटिंग में जाएंगे सेटिंग में जाने के बाद आपको एब्डोमेन के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है क्लिक करने के बाद में वहां पर डोमिन ऐड करने का ऑप्शन आ जाता है अगर आप 12 में नहीं लिए हैं तो आपको डैडी से एक डोमिन परचेस कर सकते हैं परचेस करने के बाद में आपको वहां से उल्टेम इनको इंटर कर देना होता है




और आपको यूट्यूब पर वीडियो को देख कर के अपनी वेबसाइट में गोडैडी से डोमिन को कनेक्ट कर देना होता है डोमिन को कनेक्ट कर देने के बाद में आपको एसएसएल सर्टिफिकेट को इनेबल कर देना होता है और डिस्क्रिप्शन को भी इनेबल कर देना होता है  साथ ही वहां पर आपको कुछ और सेटिंग करनी होती है जो सेटिंग आप यूट्यूब पर वीडियो को देख करके आसानी से सीख सकते हैं




इन सभी प्रोसेस को करने के बाद आपकी वेबसाइट पोस्ट लिखने के लिए तैयार हो जाती है आप आपको पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपको नीचे क्रिएट ए न्यू पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है क्लिक कर देने के बाद मैं आपको ऊपर अपने पोस्ट का टाइटल डालने का ऑप्शन आ जाता है आपको अपनी पोस्ट का टाइटल डाल देना होता है और साथ ही आपको नीचे अपने उस पोस्ट के बारे में डिटेल में लिखना होता है आप जिस बारे में बता रहे हैं उस बारे में आपको डिटेल में डिस्क्राइब करना होगा




जब आप अपनी पोस्ट में डिटेल में लिखेंगे तो आपको वहां पर कुछ हेडिंग का यूज करना होता है जिससे आपकी वेबसाइट देखने में अच्छी लगती है और आपकी पोस्ट rank करने लगते है




इसके साथ ही दोस्तों आपको अपनी वेबसाइट के लिए इंपॉर्टेंट पेज भी बनाने पड़ते हैं आपको गूगल पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट मिल जाएंगे जिसकी सहायता से आप अपने वेबसाइट में पेज बना सकते हैं आपकी वेबसाइट के लिए महत्वपूर्ण जो पेज होते हैं वहां पर होता है अबाउट अस कांटेक्ट अस डिस्क्लेमर प्राइवेसी पॉलिसी टर्म एंड कंडीशन तो आपको इन सभी वेबसाइट पर जाकर के अपने इन सभी पे जिसको बना लेना होता है और पेज वाले सेक्शन में जा करके ऐड कर देना होता है




इसके बाद में आपको अपने इस वेबसाइट पर हर दिन नए-नए पोस्ट को पब्लिक करते रहना होता है और आपको अपने इन सभी पोस्ट को गूगल सर्च कंसोल में भी ऐड करते रहना है तभी आप की वेबसाइट गूगल में show होती है और जब आपकी वेबसाइट एक या 2 महीने पुरानी हो जाती है और आप अपने वेबसाइट पर 20 से 25 या 30 आर्टिकल पब्लिक कर चुके होते हैं तब आप अपनी वेबसाइट को ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद आपकी वेबसाइट पर ऐड आने लगेगा उसके बाद आपको उस साइड के पैसे आपको ऐडसेंस अकाउंट में मिलना चालू हो जाएगा



Conclusion:-

आई होप दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपको पढ़ करके अच्छा लगा हो और आज के इस आर्टिकल को पढ़कर के आप यह सीखने को पाय हो कि आप ब्लॉगर पर वेबसाइट किस प्रकार से बना सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को भी शेयर कर देना मिलते हैं मिलते है नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए बाय बाय जय हिंद वंदे मातरम

Post a Comment

Previous Post Next Post