CVV number And CVC number क्या होता है || CVV and CVC - 2023

हेलो दोस्तों कैसे हो उम्मीद करता हूं कि सभी लोग बढ़िया होंगे तो आज की हमारे इस आर्टिकल का टॉपिक है कि CVV नंबर क्या होता है और CVV नंबर किस प्रकार से पता करें तो अगर आपको भी जानकारी चाहिए कि CVV नंबर क्या होता है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहना तभी आप जान पाओगे कि यह क्या होता है और आप इस नंबर को कहां से पता कर सकते हैं




दोस्तों जब भी आप कहीं पर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो अंत में जब आप payment करते हैं तो उसके लिए आपको डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स वहां पर ऐड करना पड़ता है और आप उसमें अपना डेबिट कार्ड नंबर कार्ड होल्डर नंबर इस सभी डिटेल के साथ ही में सीवीवी नंबर भी इंटर करते हैं और डिटेल भरने के बाद आप बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है और आप भुगतान सही तरीके से कर पाते हैं तो आज के इसी आर्टिकल में हम


आपको बताएंगे कि सीवीवी नंबर क्या होता है और यहां किस प्रकार से प्राप्त किया जा सकता है


CVV Full form in Hindi

दोस्तों सीवीवी का फुल फॉर्म कार्ड वेरीफिकेशन बैलु होता है जिसे हम सीवीसी के नाम से भी जानते हैं जिसका मतलब है कार्ड वेरीफिकेशन कोड CVV और सीवीसी का मतलब एक ही होता है इसको हिंदी में कार्ड सत्यापन कोड भी कहा जाता है तो दोस्तों आपको इस का फुल फॉर्म पता ही चल गया होगा तो चलिए आगे बढ़ते हैं आटिकल मे



CVV code कितने अक्षर का होता है

दोस्तों डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड पर जो सीवीवी नंबर होता है वह 3 अंकों का होता है जब भी आप ने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पीछे की साइड में देखेंगे तो वहां पर आपको बहुत ज्यादा अंकों का एक नंबर दिखाई देता है लेकिन दोस्तों आपको उसमें से लास्ट 3 अंक ही यूज करना होता है जिसको हम सीवीवी कोड कहते हैं



CVV कोड कैसे जाने:-

अगर बात करें कि आप कोड को कैसे जान सकते हैं या आप इस कोड को कैसे पता कर सकते हैं तो पता करने के लिए आप को हम बता दें कि जो CVV नंबर होता है वह आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पीछे साइड में लिखा होता है




CVV कोड का इस्तेमाल क्यों होता है

दोस्तों हम आपको बता दें कि आप सीवीवी नंबर का यूज एक सिक्योरिटी कोड के रूप में करते हैं CVV कोड आपको ऑनलाइन फ्रॉड होने से रोकता है हर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड में अलग अलग नंबर होता है जो कि हर उस क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड को वेरीफाई करता है जैसा कि हम सभी के पास एक जैसा मोबाइल नंबर नहीं होता है ठीक उसी प्रकार से हर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड में सीबीसी नंबर एक प्रकार का नहीं होता है उसके कुछ अंक इधर-उधर होते हैं



दोस्तों नंबर जो होता है वह एटीएम कार्ड के पीछे की साइड में होता है जब हम ऑनलाइन भुगतान करते समय CVV कोड एंटर करते हैं तो हमें या सुनिश्चित होता है कि वास्तव में एटीएम कार्ड आपके पास है


सीवीवी नंबर एटीएम कार्ड का पिन होता है कि नहीं

दोस्तों सीवीवी नंबर एटीएम कार्ड का पिन नहीं होता है क्योंकि बहुत से लोग ऐसे समझते हैं कि जो CVV नंबर होता है वह हमारे एटीएम कार्ड का पिन नंबर होता है लेकिन ऐसा नहीं है आपके CVV नंबर होता है वह ऑनलाइन भुगतान करने के लिए होता है और जो एटीएम कार्ड का पिन नंबर होता है वह आपके offline एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए होता है





Conclusion:-


तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि सीवीवी नंबर की बारे में आपको दी गई सभी जानकारी पसंद आई हो और आप CVV नंबर क्या होता है CVV नंबर कितने प्रकार का होता है या कितने अंको का होता है इसका इस्तेमाल किस प्रकार से करते हैं अगर आपको इन सभी के बारे में जानकारी मिल गई हो


दोस्तों हम यहां पर आपको बैंकिंग और tech कैटेगरी से रिलेटेड आर्टिकल पब्लिक करते रहते हैं जो कि हर किसी के लिए काफी हद तक सही साबित होता है और हमारी वेबसाइट में पब्लिक किए गए अन्य आर्टिकल को भी अवश्य पढ़ें तो दोस्तों मिलते हैं एक और ऐसे ही शानदार धमाकेदार आर्टिकल वीडियो के साथ तक के लिए बाय बाय

Post a Comment

Previous Post Next Post